
आयुष कृष्ण त्रिपाठी एक पत्रकार और फोटोग्राफर हैं, जो ग्रामीण भारत, जलवायु परिवर्तन, विस्थापन और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर काम करते हैं। वह अफ्रीका में अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम), संयुक्त राष्ट्र तथा डायस्पोरा अफ्रीका मीडिया हाउस के साथ प्रवासन और मानवीय मुद्दों पर काम कर रहे हैं। वह पूर्व में सीएनएन फेलो रह चुके हैं और भारत निर्वाचन आयोग व टाइम्स ऑफ इंडिया से जुड़े रहे हैं। उन्हें यूनेस्को और कैनन सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।