अनुपम शर्मा आईडीआर के नॉर्थ-ईस्ट मीडिया फेलो 2024–25 हैं। वे अगरतला, त्रिपुरा के अखबार ‘नॉर्थ ईस्ट कलर्स’ के साथ बतौर लेखक और कॉपी संपादक काम करते हैं। वे पत्रकारिता के माध्यम से दबी हुई आवाजों को मंच देने और सकारात्मक बदलाव लाने में यकीन रखते हैं। इससे पहले अनुपम ने त्रिपुरा पर आधारित डॉक्युमेंट्री और फीचर फिल्मों में बतौर शोधकर्ता काम किया है।