अनीता लिमये

अनीता लिमये-Image

अनीता लिमये ने मुंबई के सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज से इंटरनल मेडिसिन में एमडी की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने एक दशक तक विभिन्न नेतृत्व पदों पर नैदानिक ​​​​अनुसंधान के क्षेत्र में काम किया। वे 2015 में उउम्मीद चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर से जुड़ीं और सीईओ के रूप में, संगठन की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाने में मदद कर रही हैं ताकि बाल विकास, बच्चों की विकलांगता और मुख्यधारा में शामिल होने के मुद्दों को उठाया जा सके।




अनीता लिमये के लेख


कई सारे रंगों वाली एक पट्टी_संगठनात्मक संस्कृति

April 24, 2024
समाजसेवी संगठन में विविधता, समानता और समावेशन कैसे शामिल करें?
समाजसेवी संगठन में विविधता, समानता और समावेशन (डीईआई) जैसे प्रमुख तत्वों को लेकर प्रतिबद्धता भर काफ़ी नहीं है बल्कि उन्हें संगठन के मूल तत्वों में बदले जाने की ज़रूरत है।