अनीता लिमये ने मुंबई के सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज से इंटरनल मेडिसिन में एमडी की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने एक दशक तक विभिन्न नेतृत्व पदों पर नैदानिक अनुसंधान के क्षेत्र में काम किया। वे 2015 में उउम्मीद चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर से जुड़ीं और सीईओ के रूप में, संगठन की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाने में मदद कर रही हैं ताकि बाल विकास, बच्चों की विकलांगता और मुख्यधारा में शामिल होने के मुद्दों को उठाया जा सके।