आईला बंदगी

आईला बंदगी-Image

आईला बंदगी एक शहरी शोधकर्ता और कार्यकर्ता हैं। उनके काम का मुख्य केंद्र भारत में लिंग और शहर है। वह बैगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन सेटलमेंट की एक इंडिया अर्बन फ़ेलो हैं, और उन्होनें टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, हैदराबाद से एमए की पढ़ाई की है। इसके पहले उन्होनें फ़ैक्टली के साथ फ़ैक्ट-चेकर और इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसपोर्टेशन एंड डेवलपमेंट पॉलिसी में समावेशी विकास के लिए रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम किया है।




आईला बंदगी के लेख