आरती सचदेवा साहस के साथ नॉलेज डेवलपमेंट लीड के तौर पर काम करती हैं। साहस, ठोस कचरा प्रबंधन पर काम करने वाली एक समाजसेवी संस्था है। आरती ने साल 2006 में इंटरनेशल ट्रेड प्रोफेशनल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इसके दस वर्षों बाद उन्होंने विकास सेक्टर में कदम रखा। सस्टेनिबिलिटी के लिए अपने पैशन के चलते उन्होंने दूसरी मास्टर्स डिग्री लेने का फैसला किया। इसलिए उन्होंने साल 2023 में टेरी स्कूल ऑफ एडवान्स्ड स्टडीज, नई दिल्ली से पब्लिक पॉलिसी एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट में एमए किया।