कारेन मैथियास यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरी, न्यूज़ीलैंड में जन स्वास्थ्य की एसोसिएट प्रोफेसर और उत्तराखंड स्थित संस्था बुरांस में वरिष्ठ सलाहकार हैं। एक जन-स्वास्थ्य चिकित्सक के तौर पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य प्रणालियों, सामाजिक न्याय और मानसिक स्वास्थ्य के साझा मुद्दों पर काम करती हैं। कारेन को कंबोडिया, कोलंबिया और भारत जैसे देशों में काम करने का 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है और वह मेडिसिन्स सैंस फ्रंटियर्स (एमएसएफ) जैसी कई संस्थाओं के साथ जुड़ी रही हैं।