काकुल साईराम

काकुल साईराम-Image

काकुल साईराम, बुरांस के साथ बतौर मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार काम करती हैं और वंस ऑल ट्रस्ट में फंडरेजर और फिलैन्थ्रॉपी को-ऑर्डिनेटर हैं। मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर होने के साथ-साथ वे खुद भी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों का अनुभव कर चुकी हैं। उनका काम मानसिक स्वास्थ्य, रेजिलिएंस और जेंडर पर केंद्रित है। काकुल समावेशी मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं तैयार करने और साथियों के सहयोग लोगों के सशक्त करने में विशेष रुचि रखती हैं। उन्होंने इससे पहले टिक मुंबई, महिला समख्या उत्तराखंड, बीएएलएम और पीआरआईए के साथ काम किया है।




काकुल साईराम के लेख


एक समूह में बैठकर चर्चा करती महिलायें_मानसिक स्वास्थ्य

May 8, 2025
समुदाय से संवेदना तक: मानसिक स्वास्थ्य में भागीदारी का सफर
जब कोई कार्यक्रम किसी लोगों के अनुभवों से मिलकर तैयार किया जाए तो वह अधिक मानवीय, नवीन और समानता आधारित होता है।