July 18, 2024

सरल कोश: एलजीबीटीक्यूआईए+

अंग्रेज़ी-हिंदी शब्दकोश - विकास सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले कठिन शब्दों की सरल व्याख्या।
2 मिनट लंबा लेख

विकास सेक्टर में तमाम प्रक्रियाओं और घटनाओं को बताने के लिए एक ख़ास तरह की शब्दावली का इस्तेमाल किया जाता है। आपने ऐसे कुछ शब्दों और उनके इस्तेमाल को लेकर असमंजस का सामना भी किया होगा। इसी असमंजस को दूर करने के लिए हम एक ऑडियो सीरीज़ ‘सरल–कोश’ लेकर आए हैं, जिसमें हम आपके इस्तेमाल में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण शब्दों पर बात करने वाले हैं।

आज का शब्द है – एलजीबीटीक्यूआईए+ (प्लस)

एलजीबीटीक्यूआईए प्लस एक संक्षिप्त शब्द है जहां हर अक्षर एक अलग पहचान को दिखाता है। इसे समझना सभी के लिए ज़रूरी है क्योंकि ये आपको अधिक प्रभावी और समावेशी तरीक़े से अपनी पहचान ज़ाहिर करने में मदद करता है। विकास सेक्टर के संदर्भ में यह शब्द आपने उन संस्थाओं से सुना होगा जो जेंडर असमानता, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और मानव अधिकार जैसे विषयों पर काम कर रही हैं।

फेसबुक बैनर_आईडीआर हिन्दी

यहां पर एलजीबीटीक्यूआईए प्लस में प्रत्येक अक्षर के पीछे का अर्थ समझाया गया है।

अगर आप इस सीरीज़ में किसी अन्य शब्द को और सरलता से समझना चाहते हैं तो हमें यूट्यूब के कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।

अधिक जानें

  • यौन पहचान, स्वास्थ्य और अधिकारों से जुड़े 50 शब्दों के बारे में यहां पढ़े। 
  • एक ‘क्वीयर’ भाषा के अभाव के असर के बारे में यहां पढ़े
लेखक के बारे में
तार्शी-Image
तार्शी

तार्शी, दिल्ली स्थित एक समाजसेवी संस्था है जो मानवाधिकारों पर काम करती है। इसका काम लैंगिक और यौनिक पहचान, स्वास्थ्य और अधिकारों से जुड़ी जानकारी प्रदान करना है। जानकारी, ज्ञान और समझ बनाकर यह लोगों को उनके जीवन पर अधिक नियंत्रण और उनके अधिकार हासिल करने में सक्षम बनाती है।

टिप्पणी

गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके ईमेल का पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *