एलीशा वर्मानी आईडीआर में डिजिटल मार्केटिंग एनालिस्ट हैं। उनका काम दर्शकों की व्यस्तता बढ़ाने और आईडीआर की डिजिटल पहचान विकसित करने के लिए रणनीतियों और अभियानों को विकसित करने के इर्द-गिर्द घूमता है। इससे पहले उन्होंने द हिंदू में इंटर्न किया है और दिल्ली विश्वविद्यालय से मल्टीमीडिया और मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।