टाटा स्टील फाउंडेशन झारखंड और ओडिशा के 4,500 गांवों में काम करता है। यह फाउंडेशन आदिवासी और सीमांत समुदायों के साथ सह-समाधान बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है। इसका उद्देश्य ऐसे परिवर्तन मॉडल विकसित और लागू करना है जो राष्ट्रीय स्तर पर अनुकरणीय हैं, समुदायों की भलाई में महत्वपूर्ण और स्थायी सुधार को सक्षम बनाते हैं, और प्रमुख व्यावसायिक निर्णयों में एक सामाजिक परिप्रेक्ष्य को शामिल करते हैं।