एटीई चंद्रा फाउंडेशन (एटीईसीएफ) समाजसेवी संस्थाओं और सरकारों के साथ मिलकर ऐसे समाधानों को डिजाइन और स्केल करने के लिए काम करता है जो सबसे अधिक हाशिए पर मौजूद आबादी को प्रभावित करते हैं। वे दो प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हैं: (i) सामाजिक क्षेत्र क्षमता निर्माण (एक मजबूत और अधिक लचीला समाजसेवी क्षेत्र बनाने के लिए पेशेवरों, संगठनों और पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमता का निर्माण) और (ii) सतत ग्रामीण विकास (प्रमुख ग्रामीण मुद्दों को संबोधित करना और निवेश करना) जल निकायों और प्राकृतिक कृषि गतिविधियों के पुनरुद्धार में)।