दसरा

दसरा रणनीति पर काम करने वाली एक समाजसेवी संस्था है। इसका उद्देश्य भारत को एक ऐसा देश बनाना है जहां एक अरब लोग गरिमा और समानता के साथ अपना जीवन जी सकें। क्लाइमेटराइज़ अलायंस, दसरा द्वारा संचालित एक सहयोगी मंच है। यह मंच पर्यावरण परिवर्तन और पिछड़े तबकों के उत्थान के लिए काम कर रही, 50 से अधिक समाजसेवी संस्थाओं के साथ समझ, जागरुकता और साझे नतीजों के लिए काम करता है।

रेनमैटर फ़ाउंडेशन के सहयोग प्राप्त इस अलायंस का लक्ष्य भारतीय नज़रिए को आकार देना, सामान्य शब्दावली बनाना और देश में पर्यावरण सक्रियता को लेकर बहुजन हिताय के नज़रिए को बढ़ावा देना है।