
वैभव मिश्रा सिंपल एजुकेशन फाउंडेशन में मैनेजर हैं। यहां वे दिल्ली और पंजाब में सरकार के साथ साझेदारियों के तहत मॉनीटरिंग, इवैल्यूएशन और लर्निंग (एमईएल) विभाग का नेतृत्व करते हैं। साथ ही, वे संस्था में शिक्षकों के पेशेवर विकास से जुड़े डेटा सिस्टम की जिम्मेदारियां देखते हैं। बिजनेस की पृष्ठभूमि से आने वाले वैभव शैक्षणिक समाधानों की गहरी समझ रखते हैं। वे सरकारों के साथ मिलकर तकनीक सक्षम और स्केलेबल, एमएंडई प्लेटफॉर्म तैयार करते हैं ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता बेहतर की जा सके। शिक्षा व्यवस्थाओं में स्थाई डिजिटल परिवर्तन लाने की इच्छा रखने वाले वैभव का काम प्रोडक्ट डिजाइन, सिस्टम्स थिंकिंग और शिक्षा में एआई के प्रयोग जैसे विषयों से जुड़ता है। वे ‘कम्पास एमआईएस’ और ‘सिंपल टीचर बडी’ जैसी पहलों से जुड़े रहे हैं।