सुनील कुमार अलेडिया सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट (सीएचडी) के कार्यकारी निदेशक और नेशनल फोरम फॉर होमलेस हाउसिंग राइट्स (एनएफएचएचआर) के राष्ट्रीय संयोजक हैं। वे बेघर लोगों को बुनियादी सेवाएं, आवास अधिकार और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने शहरी गरीबी, बेघर लोगों के अधिकारों और उनकी गरिमा के लिए लंबे समय से आवाज उठाई है। साथ ही, वे नीति-निर्माण पर प्रभाव डालने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता और वकालत अभियानों का नेतृत्व कर रहे हैं।