शोभित माथुर ध्वनि ग्रामीण सूचना प्रणाली नाम के एक सामाजिक क्षेत्र-केंद्रित आईटी कंसल्टिंग और सॉफ़्टवेयर सर्विसेज़ फर्म में साझेदारी नेतृत्व एवं SaaS प्रोजेक्ट के प्रबंधन का काम देखते हैं। शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ रुरल मैनेजमेंट आनंद (आईआरएमए) के पूर्व छात्र हैं। इनके पास भारतीय सामाजिक क्षेत्र संगठनों तथा वैश्विक आईटी निर्माण कम्पनियों में काम करने का लगभग एक दशक से अधिक का अनुभव है। वे एक फ़्रीलांस ब्लॉगर भी हैं और सोशल इम्पैक्ट स्पेस में विभिन्न प्रकार के करियर के बारे में लिखते हैं।