ऋतुपर्णा (they/she) असम की एक क्वीयर अधिकार एक्टिविस्ट और कहानीकार हैं, जो शिक्षा और लैंगिक न्याय के विषयों पर काम करती हैं। वे अकम फाउंडेशन की संस्थापक और निदेशक हैं और चंद्रप्रभा साईकियानी फेमिनिस्ट लाइब्रेरी एंड रिसोर्स सेंटर की स्थापना में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। वर्तमान में ऋतुपर्णा असम राज्य ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की एसोसिएट वाइस चेयरपर्सन के रूप में कार्यरत हैं। वे भारत सरकार की राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर परिषद में पूर्वोत्तर भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं।