लोपा शाह एलिसिट फाउंडेशन की संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं, जो संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा पर काम करता है। उन्हें निजी और सामुदायिक स्कूलों और समाजसेवी संस्थाओं के साथ काम करते हुए डिजाइन थिंकिंग और अप्लाइड थिएटर आर्ट्स के जरिए बदलाव लाने में 12 सालों का अनुभव हासिल है। लोपा एक्यूमेन इंडिया फ़ेलो 2020, कॉक्स स्कॉलर्स एशिया प्लेटो स्कॉलर 2022 और फोर्ब्स फ़ेलो 2023 हैं।