कुलदीप दंतेवाडिया, रीप बेनिफिट के सह-संस्थापक और सीईओ हैं। इनके नेतृत्व में रीप बेनिफिट ने पर्यावरण शिक्षा और समाधान से जुड़ी कई पहलें शुरू की हैं। अपने कार्यक्रमों के जरिए किशोरों और युवाओं के साथ मिलकर समस्याओं के समाधान खोजने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कुलदीप अशोका लीड चेंजमेकर, एमआईटी ग्लोबल स्टार्टअप वीकेंड, चेंजलूम फ़ेलोशिप जैसे अनगिनत सम्मान हासिल कर चुके हैं।