ग्राम वाणी एक सामाजिक तकनीक कंपनी है। 2009 तक यह आईआईटी दिल्ली के अंदर तक ही सीमित थी लेकिन 2009 में इसे सूचना के प्रवाह की दिशा बदलने के उद्देश्य से इस संस्थान के परिसर से बाहर लाया गया। उपकरण डिज़ाइन के लिए सरल तकनीकों और सामाजिक संदर्भ की मदद से ग्राम वाणी की पहुँच भारत में 15 से अधिक राज्यों के साथ-साथ अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका में 2.5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं तक हो गई है।