दिव्या तिवारी साहस में प्रधान वैज्ञानिक और सलाहकार हैं। एक पर्यावरणविद् और एक शोधकर्ता और व्यवसायी, दिव्या एक चक्रीय अर्थव्यवस्था को चलाने और स्थायी संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए स्थायी समाधान विकसित करने और लागू करने पर काम कर रही है। उन्होंने आईआईएमबी से आपूर्ति श्रृंखला अनुकूलन (सप्लाई चेन ऑप्टिमाईजेशन) में पीएचडी की है और उन्हें औद्योगिक, जीवन विज्ञान, पर्यावरण, आईटी, आतिथ्य और एफएमसीजी क्षेत्रों का व्यापक अनुभव है।