देवार्णव शर्मा, नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्पलॉयमेंट फ़ॉर डिसेबल्ड पीपल (एनसीपीईपीडी) नई दिल्ली के प्रोग्राम ऑफिसर हैं। वे विकलांगता नीति और एक्सेसिबिलिटी से जुड़े कई शोध कार्यों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने एनसीपीईडीपी में विकलांग जनों के लिए स्वास्थ्य बीमा, न्याय और राजनीतिक भागीदारी को सुगम बनाने के कई अभियानों में सहयोग दिया है। देवार्णव ने हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल की है, जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध जैसे विषयों का अध्ययन किया है।