दीपिका छेत्री एक विकास व्यवसायी हैं। दीपिका वर्तमान में काजीरंगा-कार्बी आंगलोंग परिदृश्य में एक शोध-आधारित संरक्षण संगठन, आरण्यक में एक वरिष्ठ परियोजना अधिकारी के रूप में काम कर रही हैं। वह काजीरंगा में कार्बी-समुदाय के स्वामित्व वाले सामाजिक उद्यम पिरबी का प्रबंधन करती हैं। इसके अलावा वह एक समुदाय-केंद्रित पर्यावरण-सांस्कृतिक पर्यटन मॉडल जर्नी फॉर लर्निंग और प्रोजेक्ट के क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास से जुड़े काम भी देखती हैं।