बसंत कुमार मांझी बिहार के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले प्रथम पीढ़ी के स्नातक हैं। वह वर्ष 2014 से अपने समुदाय में बच्चों की बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनके पास ग्रामीण परिवेश में शैक्षणिक व संस्थागत कार्यों का 11 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में वह डिवाइस संस्था में फील्ड कोऑर्डिनेटर हैं। बसंत बच्चों के शैक्षणिक स्तर के अनुसार उनके लिए पढ़ने-लिखने और सीखने की रणनीतियां डिजाइन करते हैं। वह सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित समुदाय से संबंध रखते हैं। उनका मानना है कि वंचित समुदायों में बच्चों का विकास केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण की भी कुंजी है।