अरुण कुमार एक सामाजिक परिवर्तन कन्सल्टंट, रिसर्चर और लेखक हैं। उन्होंने सामाजिक उद्देश्यों वाले कई संगठनों के साथ बहुत ही व्यापक स्तर पर काम किया है। उनका अकादमिक लेखन हाशियाकरण और प्रतिरोध की सबाल्टर्न सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था के बारे में हैं। वहीं सामाजिक विकास से जुड़े अपने लेखन में वह जाति, जलवायु परिवर्तन, प्रवास और दुनिया के अधिकांश हिस्सों में शहरी गरीब नेक्सस की बात करते हैं। अरुण ज्यादातर समय लंदन में रहते हैं।