
अबीर कपूर एक गेम डिजाइनर और लेखक हैं। वर्ष 2018 में उन्होंने सिविक गेम्स लैब की स्थापना की, जो नई दिल्ली स्थित गैर-लाभकारी संस्था स्मार्ट का एक उपक्रम है और सामाजिक परिवर्तन के लिए खेलों पर केंद्रित है। अबीर और उनकी टीम ने अब तक दस ऐसे खेल विकसित किए हैं, जिनका उद्देश्य सक्रिय नागरिकता को सशक्त करना और लोगों को बेहतर भविष्य की दिशा में नए रास्ते खोजने में मदद करना है।