आस्था दुआ एक सोशल इम्पैक्ट कंसल्टेंट हैं। पेशे से वकील रहीं आस्था, सामाजिक उद्देश्यों के लिए काम कर रही संस्थाओं के लिए प्रभावी कार्यक्रम बनाने, फंडिंग को व्यवस्थित रखने और संस्थाओं की आंतरिक प्रक्रियाओं को विकसित करने में सहयोग करती हैं। वह संस्थाओं के लिए कार्यक्रम और निगरानी तथा मूल्यांकन डिजाइन, ग्रांट लेखन, फंडर मेनेजमेंट, रणनीतिक कम्युनिकेशन और संस्थाओं की प्रभावशीलता को बढ़ाने की पहल में सहयोग प्रदान करती हैं।