गरिमा देवेश्वर बहली

गरिमा एक लीडरशिप कोच और अवसाराम की संस्थापक हैं। जबकि उसके ग्राहक सभी क्षेत्रों में फैले हुए हैं, उसने विकास क्षेत्र की सेवा के लिए अपने अभ्यास का एक हिस्सा प्रतिबद्ध किया है। अवसाराम शुरू करने से पहले, गरिमा ने मुंबई में विश्व बैंक, यूनिसेफ और गैर-लाभकारी स्नेहा के साथ विकास क्षेत्र में 16 साल बिताए। वह भारत और विदेशों दोनों से सार्वजनिक स्वास्थ्य का व्यापक ज्ञान लाती है और बड़ी, विविध टीमों के साथ काम करती है, अक्सर संसाधन-विवश सेटिंग में।

गरिमा ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया है, जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से पब्लिक हेल्थ में एमए किया है और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में विजिटिंग फैकल्टी रही हैं। उन्होंने एशियन लीडरशिप इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण लिया है और मैकिन्से एंड कंपनी के कोच और फैसिलिटेटर्स के वैश्विक नेटवर्क की प्रमाणित सदस्य हैं।

गरिमा के दो बच्चे हैं और वह मुंबई में रहती हैं। अपने कोचिंग कार्य से परे, वह योग और ध्यान की आठ आध्यात्मिक श्वास प्रणाली का अभ्यास करती हैं और सिखाती हैं।


निदेशक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और पूर्व एमडी, जनरल अटलांटिक
वित्त विशेषज्ञ