IDR से पहले, स्नेहा ने दसरा में काम किया, जहाँ उन्होंने संगठन के अनुसंधान और उचित परिश्रम के कार्यक्षेत्र का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसने सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, लिंग, रणनीतिक परोपकार और देखभाल अर्थव्यवस्था जैसे विविध क्षेत्रों पर काम किया है।
स्नेहा ने एडेलगिव फाउंडेशन, एआईईएसईसी – दुनिया के सबसे बड़े युवाओं द्वारा संचालित गैर-लाभकारी संगठन में भी काम किया है, और बुडापेस्ट, हंगरी में एक भाषा प्रशिक्षण कंपनी, SELTI इंटरनेशनल (अब एजुकेट लर्निंग सेंटर) की संस्थापक टीम सदस्य थीं।
स्नेहा ने यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स में इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज से डेवलपमेंट स्टडीज में एमए और सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से अर्थशास्त्र में बीए किया है।